बाराबंकी शैक्षिक संस्थानों से

बाराबंकी: खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया

अबू शहमा अंसारी
मसौली / बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में पढने वाले बच्चो को गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म व सुगम पाठ्य पुस्तकों के साथ बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाना सरकार का लक्षय है जिसमे शिक्षको के साथ – साथ विद्यालय प्रबन्ध समिति के लोगो को भी आगे आने की जरूरत है।
उक्त बातें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव में बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरण करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने कही उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का वातावरण विद्यालयो के रखरखाव पर निर्भर रहता है। आज के दौर में निजी स्कूलों के पास न तो अनुभवी शिक्षक है और न ही संसाधन फिर भी अभिभावक बच्चो को संसाधन पूर्ण परिषदीय विद्यालय के बजाय निजी स्कूलों में पढ़ना चाहते है ऐसी धारणा को बदलकर बेहतर एव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाना सरकार का लक्षय है जिससे समाज मे ऊँच नीच का भेदभाव ख़त्म किया जा सके।बीईओ संजय कुमार शुक्ल ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने का आशिर्वाद वचन दिया तथा शिक्षक एव शिक्षिकाओं से कहा कि आप लोग प्रतिदिन विद्यालय आये तथा बच्चो की शिक्षा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बच्चों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि शिक्षा समाज के सभी वर्ग के लोगो के लिए अनिवार्य है क्योंकि जब समाज शिक्षित होगा तभी समाज का विकास होगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर प्रधानाधियापिका माया सैनी, संजय कुमार श्रीवास्तव, कुमुदलता, शबानाखान, रिचा सिंह, मंजूश्री, विजयदेवी, सीमा वर्मा, पूजा शुक्ला, सना फातिमा, अभिभावक कृष्ण कुमार गुप्ता, पप्पू गौतम सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *