अबू शहमा अंसारी
वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी लेकिन नाले नालियों की सफाई अभी तक नहीं की गई जिससे कि नाले नालियां चोक होकर अपना गंदा पानी रास्तों पर बहा रहे हैं। यह मामला सतरिख नाका से कुछ ही दूरी पर वर्मा मार्केट पुरानी सब्जी मंडी के पास नाले का है जहां पर नाला कूड़ा करकट गंदगी से पटा पड़ा हुआ हैं लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान को यह नाला मुंह चिढ़ा रहा है संबंधित विभाग सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा कर साफ सफाई अभियान को पलीता लगा रहे हैं। यह नाला तो बानगी मात्र है अगर नाले नालियों की जांच की जाए तो तमाम इस प्रकार के नाला जो कूड़ा करकट से चोक हो चुके हैं और अपना गंदा पानी रास्तों में बहा रहे हैं जिससे जनता को कई गंभीर बीमारियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है अब देखना यह होगा कि इन नालों की सफाई संबंधित विभागों द्वारा कब कराई जाएगी।