गोरखपुर । देश के महान वैज्ञानिक, मिसाइलमैन के नाम से विख्यात भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर राष्ट्रवादी जनमंच ने उनकी याद में पर्यावरण को बचाने के लिए पौराणिक तौर पर गाजी रौजा स्थित अहमद हास्पिटल कैम्पस में वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अजीज अहमद के हाथों वृक्षारोपण कर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डा. अजीज अहमद ने कहा कि राष्ट्रवादी जनमंच ने पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक करते हुए सभी के जीवन को बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर वृक्षारोपण कर जीवन भरे संकट से निजात दिलाने के लिए धरती के भविष्य को संवारने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सांसे हो रही हैं कम, आओ लगायें पेड़ हम के मंत्र को चरितार्थ करते हुए मिसाइलमैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि को राष्ट्रवादी जनमंच प्रेरणा दिवस के रूप में मना रहा है। जो अपने आप में स्मरणीय है। डा. अजीज ने कहा कि हमें अपने बच्चों की खातिर पर्यावरण का संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम चाहते थे कि भारत देश पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावी व हरियाली में पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ साबित हो। डा. अजीज अहमद ने कहा कि अपने जडों से जुड़े रहना भारतीय संस्कृति की विशेषता रही है। देश के कर्णधार बच्चे अपने शहर, अपने गांव की मिट्टी से जुड़े रहने की परम्परा को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। जिससे महान व्यक्तित्व के धनी डा.एपीजे अब्दुल कलाम के भारत के सपने को साकार किया जा सके।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी हिफजुर्रहमान अजमल ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पौधरोपण कर उनके प्रति राष्ट्रवादी जनमंच सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जो अपने आप में प्रशंसनीय है। अजमल ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर धरती को हरियाली से श्रृंगार कर अपने बच्चों को स्वावलंबी व स्वास्थ्य प्रद बनाने की पहल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कलाम साहब भारत को दुनिया में सर्व शक्तिमान के सपनों को साकार किया है।
डा. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रवादी जनमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी ने कहा कि धरती को हरा- भरा रखने की पहल पर सभी को पूरे मनोयोग से धरती को हरियाली के लिए पेड़ों को रोपने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में प्रचण्ड धूप में जो जिस्म को झूलसा देती है। ऐसे में प्राकृतिक संरचना के लिए अपनी औलाद की तरह पेड़ हिफाजत कर लोगों के जीवन को बचाने की सोच को पौढ बनायें।
इस मौके पर राष्ट्रवादी जनमंच के प्रमुख महासचिव मुर्तजा हुसैन रहमानी ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि को 27 जुलाई से 31जुलाई तक प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31जुलाई को ” डा. एपीजे अब्दुल कलाम : एक प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय व्यक्तित्व ” विषय संगोष्ठी के साथ सम्पन्न होगा। रहमानी ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पौधरोपण करने से समाज में एक आत्मिक लगाव का संचार है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुहम्मद कैश अंसारी, मुहम्मद उमेर, डा. सरवर हुसैन, मकसूद अहमद, आशुतोष सिंह चौहान, अभिषेक विश्वकर्मा, अब्दुल सेराज, शफात आगा, अतहर जमाल, मनोज दूबे, विशाल गुप्ता, सगीर नेता, जलाल अंसारी, एजाज अहमद, रोहित, सुधीर, विनय, बिट्टू, रोहित, उमेश एवं पिंटू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।