बड़हलगंज ब्लॉक के डेरवा की गौरवशाली धरती अपने इतिहास के लिए जानी जाती है उसी कड़ी में डेरवा की महकती मिट्टी के लाल डेरवा रामनगर डुमरी के सत्येंद्र यादव ने अमेठी में रास्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कांस्य पदक जीत लिया ।
बताते चले कि सत्येंद्र परिस्थितियों से लड़ते हुए इस मुकाम तक पहुँचे है ।सत्येंद्र ने बताया कि हमारे गुरु भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्दविजय सिंह जिनकी देख रेख में कुश्ती का दाव पेंच सिखा ।आज सब कुछ उन्ही के आशीर्वाद माता पिता की दुवा की देन है जो मैं इस मुकाम पर पहुँचा और आगे भी अभ्यास जारी रहेगा ।