अबू शहमा अंसारी
रुदौली(अयोध्या) पटरंगा थाना क्षेत्र व रूदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों पहुंचाया सीएचसी रूदौली तीनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों रेफर किया जिला अस्पताल अयोध्या।जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौज़ागांव चीनी मिल के निकट बाइक सवारों की जोरदार आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक से घर जा रहे राम कहारे पुत्र राम लखन 43 वर्ष ग्राम रानेपुर थाना मवई व ग्राम मलकियन पुरवा थाना पटरंगा निवासीनी साबितुन निशा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद 60 वर्ष बाइक से दवा लेने जा रही थी दोनों बाइक सवार की रौज़ागांव चीनी मिल के निकट जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक पर बैठी महिला व दूसरी बाइक चला रहा राम कहार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।जहां दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया महिला को लेकर जा रहे बाइक चालक को भी हल्की चोटे आई है।
दूसरी रूदौली कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज चौकी क्षेत्र की शुजागंज बाजार में ही बाइक सवार को बुलेरो ने टक्कर मार दी जिसमें एक 19 वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई उधर से निकल रहे रूदौली कोतवाल शशिकांत यादव ने अपनी सरकारी बोलेरो से घायल बालिका को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।इस सम्बमध मे शुजागंज चौकी प्रभारी विवेक राय ने बताया कि बालिका पिंकी पुत्री महेश 19 वर्ष ग्राम सहापुर थाना पटरंगा निवासी बाइक से जा रही थी जिसकी बुलेरो से टक्कर ही गई जिसमें बालिका गम्भीर रूप से घायल हो जिसे रूदौली कोतवाली प्रभारी ने स्वयं अपनी सरकारी गाड़ी से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया बालिका की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाइक चला रहा सुमित को भी हल्की चोटें आई है।