- 【केसीसी स्वीकृति पत्र पाकर किसानों के खिले चेहरे】
- 【मेंथा मंडी मसौली चौराहे पर शाखा खोलने का किया वादा】
- 【विद्यालय के बच्चो को वितरित किया पाठ्य सामग्री】
अबू शहमा अंसारी
मसौली, बाराबंकी! किसानों को बेहतर और उन्नत खेती को लेकर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मसौली चौराहा स्थित एक लॉन में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। मेरा गांव मेरा बैंक के तहत लगाए गए रात्रि चैपाल में किसानों को बैंक द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। किसानों को बैंक द्वारा दिए जाने वाले किसानों को केसीसी, ए ब ए ल, कृषि गोल्ड ऋण, एसएचजी, आत्मनिर्भर भारत स्कीम, पशुपालन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाना है।
किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि, डेयरी लोन, ट्रैक्टर लोन, एग्री गोल्ड लोन आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए एसबीआई ने योनो कृषि ऐप शुरु किया है जिसमें योनो खाता, योनो बचत, योनो मित्र, योनो मंडी जैसी सेवाएँ दी गई हैं जिनसे किसान लाभान्वित होंगे। इससे किसानों को कृषि ऋण उत्पादों, कृषि उपकरणों को खरीदने, फसल बीमा उत्पाद, कृषि गोल्ड लोन सहित कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है।उप महाप्रबंधक अमरेश कुमार झा ने किसान भाईयो से कहा कि आप लोग अपनी नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ ले सकते है।बाराबंकी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज पाठक ने कहा कि
किसानों की समृद्धि से देश की समृद्धि है और भारतीय स्टेट बैंक गाँव और किसानों को बैंकिंग के हर प्रकार की सुविधा देने हेतु प्रतिबद्ध है। रात्रि चौपाल में गाँव के किसानों ने भी अपनी बात रखीं और खेती और बैंकिंग संबंधी अपनी आवश्यकताओं और परेशानियों के बारे में बताया।
रात्रि चौपाल में मुख्य प्रबंधक आशुतोष राय, राज वर्मा, विनीता सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार, खादिजा खानम, एके मिश्रा, गौरव मौर्या सहित एसबीआई की सभी शाखाओं के प्रबन्धक एव कर्मचारी मौजूद रहे।
