बाराबंकी (अबू शहमा अंसारी)
जनपद में चोरी की घटनाए बढ़ती ही जा रही है।थाना देवा अंतर्गत मोहल्ला होजाजी पश्चिमी वार्ड नम्बर दो के निवासी मो वारिस पुत्र गुलाम वारिस की मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP32 HQ2968 एचपी डीलक्स घर के बाहर से चोरी हो गई।जिसकी शिकायत मो वारिस ने थाना देवा में की है देवा क्षेत्र का पहला यह मामला नहीं है इससे पहले भी देवा कोतवाली क्षेत्र में चोरियां हो चुकी हैं पुलिस प्रशासन मामले के खुलासे नहीं कर पा रही है जिससे देवा क्षेत्र की जनता मैं आक्रोश है मोटरसाइकिल चेकिंग के नाम पर चौकन्ना रहने वाली पुलिस चोरों के हाथ से चोरों की घटना पर लगाम नहीं लगा पा रही है देवा में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं अभी हाल ही में कुछ दिन पहले मजार परिसर पर चोरी हुई थी जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया था लेकिन उसे कुछ दिन बाद फिर यह बाइक चोरी हो जाना देवा पुलिस की पेट्रोलिंग और चेकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है