बाराबंकी

बाराबंकी: समाज सेवी सभासद मो० नईम का हाल चाल लेने लोहिया इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल पहुँच रही बाराबंकी को मशहूर हस्तियां

  • बाराबंकी सभासद का प्रतिनिधि मंडल ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मो नईम सभासद सेहत के लिये दुआएं मांगी

सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 1 हफ्ते से भर्ती बाराबंकी नगर पालिका परिषद वार्ड के सीनियर सभासद मोहम्मद नईम के हाल-चाल लेने पहुंचे,सभी वर्ग के लोग आपके बताते चले कि मोहम्मद नईम को सीने में दर्द और चक्कर आने से हॉस्पिटल के आई सी यू में भर्ती कराया गया डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में जांच होने के बाद रिपोर्ट में यह मालूम हुआ कि हार्ट की शिकायत है,उसके बाद ऑपरेशन की तैयारियां शुरू हो गई डॉ आशीष झा प्रोफ़ेसर टीम वा दिल्ली की टीम द्वारा साथ में मिलकर ऑपरेशन किया गया,उर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम दिल्ली से लखनऊ वापसी मैं सीधे लखनऊ डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में जाकर मोहम्मद नईम से मिले राजा कासिम ने बताया मो नईम सभासद हमारे बहुत पुराने साथियों में से हैं वह सभासद के साथ समाजसेवी भी हैं इसलिए वार्ड की जनता पसंद करती है अपना सभासद चुनकर अपनी समस्याओं की आवाज को बुलंद करने के लिए नगर पालिका भेजती है, आपको आगे बताते चलें कि जिस वक्त वक्त सभासद की तबीयत खराब हुई थी उस वक्त उनके सभासद साथी अजमेर शरीर में मौजूद थे,
ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में,ताज बाबा सभासद,मो आसिफ सभासद,मो तैयब बब्बू सभासद,मो मुजीब अंसारी सभासद,सभी ने अपने साथी के लिए दुआएं मांगी, ऑपरेशन होने के बाद मोहम्मद नईम सभासद से हाल-चाल जानने के लिए लोगों को मिलने का हॉस्पिटल मैं सिलसिला जारी,सादिक हुसैन सभासद,संजय जयसवाल सभासद, बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद कुमार वर्मा,सत्य स्वरूप अखबार के संपादक जावेद शाकिब,बुनकर सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष जबीउद्दीन अंसारी,नगर पालिका परिषद पीरबटावन पश्चिम वार्ड के प्रत्याशी मोहम्मद नदीम कुरैशी सिराजुदीन अंसारी,हाजी जमील,हाजी इसरार,मो इरशाद जाडा,मो हारून कुरेशी,आदि लोगों मिलने पहुंचे सभी ने स्वास्थ्य होने की दुआएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *