बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के जिला संगठन मंत्री अमित कुमार पटेल ने एआरटीओ विभाग (बाराबंकी) में हो रहे लाइसेंस बनवाने के नाम पर लोगो से खूब वसूली की जा रही है किसान गरीब मजदूर लोगों को परेशान किया जाता है जिसको लेकर कुछ साथियो ने शिकायत की जिस पर अमित कुमार पटेल ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने दलाली का अड्डा बना दिया है।लाइसेंस फिटनेस , ट्रांसफर बनवाने के नाम पर अवैध वसूली सुविधा शुल्क लेकर लोगों का काम किया जा रहा है।प्रतिदिन करीब 50 परमानेंट लाइसेंस टेस्ट के लिए जाते है उनमें से कम से कम 20 लोग फेल हो जाते है कुछ लोगो को सुविधा शुल्क न देने की वजह से फेल कर दिया जाता है और कही कुछ लोग टेस्ट में पास हो जाते है फिर भी उनसे1200 से1500 रुपए सुविधा शुल्क देना पड़ता है पास होने के बाद अगर विभाग को सुविधा शुल्क नहीं दिया गया तो फेल कर दिया जाता है। कुछ ऐसे लाइसेंस जो लोग गाड़ी नहीं चला पाते उनका भी विभाग में बैठे लोग1200 1500लेकर पास कर दिया जाता है।जो लोग सुविधा शुल्क नहीं दे पाते है उनको फेल कर दिया जाता है और उसकी फीस का पैसा चला जाता है जिससे वह दोबारा रिटेस्ट फॉर्म भरकर दोबारा फीस भरना पड़ता है फिटनेस वगैर जो भी कार्य विभाग द्वारा किया जाता है उसकी सुविधा शुल्क के बगैर कोई काम होने वाला नही।अगर ऐसे लोगों के लाइसेंस जो गाड़ी नहीं चला पाते है और उनका लाइसेंस बना है अगर कोई दुर्घटना हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। विभाग सही ढंग से काम करे और सुविधा शुल्क का काम बंद करे। जल्द ही प्रशासन व शासन के लोगो को ज्ञापन सौंपकर उनको अवगत कराया जाएगा। एआरटीओ विभाग (बाराबंकी) चल रहे कार्यो की जांच होनी चाहिए और शासन को सूचना देकर इसकी जांच कराए जाने की आवश्यकता है अगर प्रशासन ने जांच नही की तो जल्द ही आरटीओ विभाग में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ जल्द ही किसान महापंचायत व अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।