बाराबंकी

लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साझा करना बड़ा काम है,जिसे आप बखूबी निभा रहे हैं: नितिन गडकरी

बाराबंकी,(अबू शहमा अंसारी)। गांधीवादी चिंतक एवं गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने समाजसेवी पाटेश्वरी प्रसाद,रंजन कुमार शर्मा और एंड्रयू गोरुंग के साथ मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 21 सितंबर से 05 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले शांति-अहिंसा पखवाड़ा में आमंत्रित किया।शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर बाराबंकी आने के लिए आश्वस्त किया है। इस दौरान शर्मा ने 1965 से अनवरत चलने वाले भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ मुहिम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महासंघ से जुड़ी कई दुर्लभ दस्तावेजों और चित्रों को साझा किया तथा कई विभूतियों के विचारों पर प्रदर्शित पुस्तिका भेंट की। इस पर श्री गडकरी ने कहा कि लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साझा करना बड़ा काम है। जिसे आप बखूबी निभा रहे हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के रचनात्मक कार्यों और सामाजिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया तथा गांधी दर्शन पर प्रकाशित स्मारिका भेंट की। श्री शर्मा ने जिले से जुड़ी कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि श्रावण मास और महाशिवरात्रि में रामनगर के महादेवा स्थित लोधेश्वर मंदिर तक पैदल चलकर आने वाले लाखों शिवभक्तों की सुविधानुसार बाराबंकी से महादेवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के बांयी ओर ‘स्थाई पैदल सहायक मार्ग’ बनाए जाने तथा कांवरियों के लिए स्थाई विश्राम स्थल, जलपान गृह व प्राथमिकी चिकित्सीय केन्द्र की सुविधा मुहैया कराए जाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका परिषद, बाराबंकी की वाल्मीकि नगर/पुलिस लाइन वार्ड में कई वर्षों से जर्जर व ध्वस्त पड़े रेलवे माल गोदाम रोड का निर्माण कराए जाने संबंधी पत्र सौंपा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *