बाराबंकी

बाराबंकी: एम्बूलेंस में महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव

अबू शहमा अंसारी
मुबारकपुर/बाराबंकी।
एक बार फिर एंबुलेंस में बच्चे ने लिया जन्म ग्राम मुबारकपुर निवासनी उषा देवी उम्र- 26 वर्ष पत्नी दयाराम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई आनन फानन मे उनके घर वालों ने 102 कंट्रोल रूम फोन किया जिसके कुछ देर बाद यूपी 32 ई जी 0 882 एंबुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर अस्पताल के लिए निकली ही थी कि कुछ ही दूर पर महिला को तीव्र असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर 102 एंबुलेंस के ईएमटी कृष्ण प्रताप सिंह व पायलट रमेश कुमार द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समय को बर्बाद ना करते हुए साहसिक निर्णय लेते हुए एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा करके, आशा अर्चना देवी के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया। जिसके बाद जच्चा व बच्चा को सुरक्षित नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख ले जाया गया | जहां पर मौजूद चिकित्सक ने जच्चा व बच्चा दोनों का गहन परीक्षण करने के बाद बिलकुल स्वस्थ घोषित किया! एंबुलेंस के ईएमटी कृष्ण प्रताप सिंह ने इसकी सूचना 108 /102 जिला प्रभारी आकाश कुमार पाल को दी । उन्होंने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *