गोरखपुर

मदरसा अमजदिया बंकुल मे मनाया गया गणतंत्र दिवस

गोरखपुर: 26 जनवरी

आज ग्रामसभा देवारीबारी में मदरसा अमजदिया बंकुल मे झंडा फहरा कर यौमे जमहुरिया मनाया गया।
बच्चों को बताया गया की आज ही के दिन हमें भारत का संविधान मिला जो हमें आजादी के साथ मुल्क में रहने का हक दिया है
और आज ही के दिन हमें भारत का पहला राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के रूप में मिला ।
इस अवसर पर शाकिर अली ( बी डी सी )शाह आलम, अब्दुल वहाब, शाह आलम, शहाबुद्दीन, अहमद, असगर,वाजिर, तथा गाँव के समस्त सम्मानित युवा एवं बच्चों ने मिल कर झंडा रोहण में शामिल रहे.।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *