गोरखपुर। एडीजी जोन अखिल कुमार के पहल पर चौराहों गली और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाने वाले सम्मानित व्यक्तियों के घर एडीजी जोन अखिल कुमार बेतियाहाता चौराहे पर डॉ अमित गोयल के डायनस्टिक सेंटर से बेतियाहाता चौराहे तक पुलिस बैंड बाजे के साथ चौराहे पर पहुंचकर डॉ अमित गोयल का एडीजी जोन अखिल कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सीओ कैन्ट श्यामदेव द्वारा डॉ गोयल का गर्मजोशी के साथ पुलिस बैंड के साथ स्वागत किया। एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि चौराहों पर सी सी कैमरा लग जाने से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से कारगर साबित होगा हमारे द्वारा चौराहों व गलियों में सीसी कैमरा लगाने वाले हर सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत किया जाएगा। बेतियाहाता चौराहे पर एडीजी जोन अखिल कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई सीओ कैंट श्यामदेव व इंस्पेक्टर कैंट सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा डॉ अमित गोयल का बैंड बाजा की धुन पर माला पहनाकर स्वागत किया गया एडीजी जोन अखिल कुमार ने व्यापारियों सम्मानित जनप्रतिनिधियों डॉक्टरों से अपील किया है कि हर चौराहों, गलियों, मोहल्लों में सीसीटीवी लगवाने के लिए गोद लेकर चौराहे पर सीसीटीवी लगवा रहे हैं। सीसी कैमरे लग जाने से अपराध पर लगाम लगेगा सीसी कैमरा लगवाने में लगभग 50,000 का खर्च आएगा इसमें गणमान्य नागरिकों डॉक्टरों जनप्रतिनिधियों को सहयोग कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने में सहयोग करना चाहिए।
Related Articles
हज़रत अली का जन्मदिवस व इमाम तिर्मिज़ी का उर्स-ए-पाक मनाया गया
गोरखपुर। शुक्रवार को हज़रत सैयदना अली रज़ियल्लाहु अन्हु का जन्मदिवस व हज़रत इमाम अबू ईसा मोहम्मद बिन ईसा तिर्मिज़ी अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ शहर की मस्जिदों में मनाया गया। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की गई। जुमा की तकरीर में उलेमा-ए-किराम ने हज़रत सैयदना अली व इमाम तिर्मिज़ी की […]
बांस के उत्पाद खरीद ग्रामीण महिलाओं को बनाइए आत्मनिर्भर
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के प्रदर्शनी हाल में खुला बांस के निर्मित उत्पाद की बिक्री का शॉपअनुकरणीय पहल गोरखपुर।बांस से किसानों की जिंदगी में ‘हरियाली’ लाने के लिए गोरखपुर वन प्रभाग न केवल बांस की खेती बढ़ावा दे रहा। ब्लकि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग लक्ष्मीपुर में बने कॉमन फैसेलिटी सेंटर (सीएफसी) […]
तीन चैन स्क्रैचर को रामगढ़ ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं के लिए सरदर्द बन चुके तीन चैन स्क्रैचर को रामगढ़ ताल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रजाई गद्दा की दुकान चलाने वाले […]