गोरखपुर

चार मुस्लिम छात्र/छात्राएं जिला टॉप टेन सूची में शामिल

गोरखपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ। जिसमें मुस्लिम छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप टेन सूची में 3 मुस्लिम छात्र/छात्राओं ने नाम रोशन किया। वहीं इंटरमीडिएट की जिला टॉप टेन सूची में एक मुस्लिम छात्रा ने जगह बनाने में कामयाबी पाई।

इस बार अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। एमएसआई इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद स्कूल, इमामबाड़ा गर्ल्स इंटर कॉलेज, कॉर्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि के छात्र/छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है।

एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में पढ़ने वाले मोहम्मद हुमाम अजफर ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन सूची में 5वां स्थान हासिल किया। वहीं कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की आलिया हयात खान व मौलाना आजाद एचएसएस नथमलपुर, गोरखनाथ के आकिब अख्तर ने 91.50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल कर कॉलेज व परिवार का मान बढ़ाया।

इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉर्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की लुबना ग़ज़ल ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन सूची में चौथा स्थान हासिल किया है।

हाईस्कूल टॉपर

  • मोहम्मद हुमाम अजफर 92.33 प्रतिशत, एमएसआई इंटर कॉलेज, बक्शीपुर (5वां स्थान)
  • आलिया हयात खान 91.50 प्रतिशत, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज (10वां स्थान)
  • आकिब अख्तर 91.50 प्रतिशत, मौलाना आजाद एचएस स्कूल, नथमलपुर, गोरखनाथ (10वां स्थान)

इंटरमीडिएट टॉपर

  • लुबना गजल 88.60 प्रतिशत, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर (चौथा स्थान)

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *