चुनावी हलचल मध्य प्रदेश

वार्ड 38 खजराना से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सोफिया पटेल ने जमा किया नामांकन

इंदौर। खजराना वार्ड 38 से कांग्रेस ने दिग्विजयसिंह समर्थक अन्नू पटेल की पत्नी सोफिया पटेल को टिकट दिया है। जिससे क्षेत्र के कांग्रेसियों में ख़ुशी है और रहवासियों में भी हर्ष देखा गया। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन कांग्रेस की सोफिया अन्नू पटेल ने सादगी के साथ नामांकन पर्चा जमा किया। नामांकन जमा करने के बाद सोफिया अन्नू पटेल ने कहा वार्ड में मूलभूत सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा वार्ड में पीने के स्वच्छ पानी से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगी और गरीबों के लिए भी अनेक बेहतर कार्य करेंगी। सोफिया अन्नू पटेल को टिकट मिलने पर उनको दिनभर बधाई मिलती रहीं और स्वागत का सिलसिला जारी रहा। अन्नू पटेल ने कांग्रेस संगठन व दिग्विजयसिंह का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने ज़िस भरोसे से टिकट दिया है, वे इस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस यहां से जीत का परचम फहराएगी और तरक़्क़ी की नई इबारत लिखेगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *