गोरखपुर

एक तरह का ट्राली बैग लिए नज़र आयेंगे भारतीय हज यात्री

गोरखपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से इस बार सभी हज यात्रियों को एक ही रंग व साइज का ट्राली बैग दिया जा रहा है। इन्हीं बैग को देखकर सऊदी अरब में हज यात्रा पर जाने वाले भारतीय आजमीन की पहचान आसानी से की जा सकेगी। सूटकेस की कीमत हज यात्रा की फीस में शामिल है। इस बार जिले से 144 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पहले हज यात्री अलग-अलग रंग बैग या सूटकेस आदि लेकर सऊदी अरब जाते थे। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से इस बार हज यात्रियों को दो ट्राली काले कलर का दिया जा रहा है। बैग दिए जाने की प्रक्रिया शुरु है। हज कमेटी की ओर से हज यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज आ रहा है कि 9467875724 पर कॉल करके निकट करजही माता मंदिर रामपुर करजहां देवरिया रोड से बैग हासिल कर लें। हालांकि यह जगह शहर से दूर है। जिस वजह से हज यात्रियों को बैग हासिल करने में दिक्कत भी पेश आ रही है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *