गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गोरखपुर टीम रमज़ानुल मुबारक़ के पूरे होने और ईद की खुशी में चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को सेवइयां, चीनी और ज़रूरी सामान बांटेगा और उनकी दुआएं लेगा।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष माननीय समीर अली ने बताया कि ईद के बाबरकत चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को सेवइयां, चीनी और ज़रूरी सामान बांटने का फाउंडेशन ने फैसला किया है ताकि हक़ीक़ी ज़रूरतमंद भी अपनी ईद अच्छी तरह से मना सकें। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ऐसा कोई मौक़ा नहीं छोड़ता जिससे ज़रूरतमंदों को फ़ायदा हासिल न हो।
समीर अली ने बताया कि इस नेक काम को अंजाम देने में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर महासचिव हाफ़िज़ मोहम्मद अमन, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चक्शा हुसैन गोरखनाथ अध्यक्ष मोहम्मद वारिस अली वारसी, मोहम्मद शारिक, सैफ कुरैशी, सैफ अली, मोहम्मद ज़ैद, रियाज़ अहमद, अमान अहमद, मोहम्मद ज़ैद (चिंटू), क़ाज़ी ज़ैद, मोहम्मद फैजान, सैफ हाशमी वग़ैरा मौजूद रहेंगे।
Note: अगर अभी तक आपने अपनी ज़कात/ सदक़ात/ अ़तियात/ फितरा वग़ैरा किसी को भी नहीं दिया है या अभी कुछ देना बाक़ी है तो आपके लिए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट को इमदाद देकर मज़बूत करने का सुनहरा मौक़ा है। यह आपकी इमदाद हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को सौ फीसदी पहुंचा देगा।
बैंक अकाउंट डीटेल
👇👇👇
Account Name: Ghause Azam Foundation
Account Number: 39875372044
IFSC Code: SBIN0031028
Bank Name: State Bank Of India
PayTm, PhonePay, GooglePay, Amozan Number: 93140 49187