सामूहिक इफ्तार पार्टी से गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल बनती है-हरिकेश कुमार
वर्तमान परिवेश को देखते हुए जहां एक ओर कुछ असामाजिक तत्व अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का और समाज में वैमनस्यता फैलाने का कार्य कर रहे हैं ।करौली, खरगोन ,जहांगीरपुरी में जो घटनाएं हुई है, वे उसी का परिणाम है ।आज हम अज़ान, लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा ,हिजाब आदि के विवादों में उलझे हुए हैं ।वहीं दूसरी ओर समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो रमजान के पवित्र माह में आपसी सद्भाव एवं गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन कर हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं ।बताते चलें कि गोरखपुर फर्नीचर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से आज दिनांक 1 मई सन 2022 को मेगा शॉप- बैंक रोड पर एक भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ताओं ने इफ्तार पार्टी में आए सभी आगंतुकों एवं रोजेदारों का स्वागत किया । इफ्तार से पूर्व रोजेदारों ने देश की एकता ,अखंडता ,खुशहाली ,विकास ,शांति व अमन -चैन के लिए दुआएं मांगी। इसअवसर पर नगर निगम भाजपा पार्षद मदन अग्रहरि ,व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष विशाल गुप्ता ,गोरखपुर फर्नीचर संगठन अध्यक्ष हरिकेश कुमार ,उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ,संगठन मंत्री रामप्रवेश मौर्य, महामंत्री विनय कुमार निषाद ,उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद ,मीडिया प्रभारी दबीर आलम ,मदन लाल गुप्ता ,हारून भाई, अशोक कुमार यादव ,आयुष कुमार कसौधन ,मोहम्मद निहाल अशरफ ,मोहम्मद आजम ,मोहम्मद अख्तर, जैनुल ,शंकर ,पंडित हरि शर्मा ,आशुतोष गुप्ता, आरिफ अली ,मोहम्मद कलीम, इमरान ,सैयद महमूद आदि लोग उपस्थित थे ।अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।