गोरखपुर। रविवार को 29वां रोज़ा पूरा करने के बाद मुस्लिम समाज की नज़र आसमान पर थी। मौसम साफ़ था। इसके बावजूद ईद (शव्वाल) का चांद नहीं दिखा। अन्य जिलों से भी चांद देखे जाने की कोई सूचना नहीं मिली। लिहाजा दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल स्थित तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत की चांद कमेटी ने ऐलान किया कि सोमवार 2 मई को रमज़ान शरीफ़ का 30वां रोज़ा रखा जाएगा और ईद-उल-फित्र का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मंगलवार 3 मई को मनाया जाएगा। कमेटी ने अवाम को ईद में ग़रीबों व जरूरतमंदों का खास ख़्याल रखने की नसीहत की है। ऐलान करने वालों में मुफ्ती खुर्शीद अहमद मिस्बाही (क़ाज़ी-ए-शहर), मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-शहर), मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी (नायब क़ाज़ी), मुफ्ती मुनव्वर रज़ा, मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, मौलाना बदरे आलम निज़ामी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, कारी अफ़ज़ल बरकाती, मौलवी दानिश अशरफी आदि शामिल रहे।

