पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह तकरीबन 7 बजकर 28 मिनट पर CISF की Quick Reaction team के जवानों ने देखा की एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ी हुई है और खुदकुशी की कोशिश कर रही है। जवानों द्वारा लड़की को समझाने की कोशिश की गई परंतु उसने किसी की एक ना सुनी और नीचे छलांग लगा दी, लेकिन तब तक नीचे कपड़ लगाया जा चुका था जिस कारण लड़की की जान तो बच गई लेकिन वह अभी अस्पताल में भर्ती है, इलाज चल रहा है
Related Articles
केजरीवाल सरकार की ग़लत नीति ने दिल्ली को किया बदहाल, मेट्रो और बस यात्री परेशान,
सोशल डिस्टेंस के नाम पर ड्रामा पॉजिटिव दर छ: के पार होने पर भी नरमी , सरकार अपने ही प्लान को लागू करने में नाकाम। नई दिल्ली, 3 जनवरी दिल्ली में सामाजिक दूरी और सोशल डिस्टन्सिंग के नाम पर दिल्ली सरकार का ज़बरदस्त ड्रामा चल रहा है। केजरीवाल सरकार की लापरवाही से दिल्ली की हालत […]
गैर मुस्लिमों से तोहफे लेना और उनको देना स्वस्थ भारत के निर्माण के लिये जरूरी : अनिसु-उर-रहमान कासमी
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ थियोलॉजी के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित मो जबिहुल कमर ‘जुगनू’ /नई दिल्ली इस्लाम ने संयम, न्याय और सम्मान को प्राथमिकता दी है. ये मूल तत्व हैं जो एक अच्छे समाज को खूबसूरत बनाते हैं. एक शांतिपूर्ण समाज की स्थापना मानवता के लिए आवश्यक है. प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान और पटना के इमारते शरिया के […]
रात के आठ बजे खराब हुई स्कूटी तो फरिश्ता बनकर पहुंचे मोहम्मद अलीम
नई दिल्ली। सर्दी की रात में जब लोग रजाई से बमुश्किल ही निकलना चाहते हैं जब तापमान 7 या 8 डिग्री तक गिरा हुआ हो, ऐसे में भी मोहम्मद अलीम जैसे लोग महिला हो या पुरुष हर किसी की राहगीरों के वाहनों को हाथ देकर मदद के लिए दौड़कर पहुंच रहे हैं। मांगनी चाही। लेकिन, […]