सवाल:
रोज़े की ह़ालत में आंखों में दवा डाल सकते हैं कि नहीं ?
जवाब:-
रोज़े की ह़ालत में आंखों में दवा डालने में कोई ह़रज नहीं इस से रोज़ा नहीं टूटेगा।
📚शामी जिल्द 2 सफह 395
सवाल:-
सवाल रात में आंखें नहीं खुली जिस की वजह से सेहरी नहीं खा पाये तो क्या बगैर सेहरी के रोज़ा रख सकते हैं?
जवाब:- सेहरी खाना सुन्नत है और रोज़ा रखना फर्ज़ है अब आप ही बतायें अगर सुन्नत छूट जाये तो क्या फर्ज़ भी छोड़ देंगे?- अगर सेहरी में आंख न खुले तो भी बगैर सेहरी के रोज़ा रखना जायज़ है।
📚फतावा फैज़ुर रसूल जिल्द 1 सफह 513
सवाल:
रोज़े की ह़ालत में इतर खुश्बू लगा सकते हैं कि नहीं?
जवाब:- रोज़े की ह़ालत में इतर लगाना, तेल लगाना बाल तरशवाना, बाम लगाना, वैसलीन या क्रीम लगाना, तेल की मालिश करना, यह सब जायज़ हैं, इन सब चीजों से रोज़ा नहीं टूटता है।
📚फतावा मरकज़ी दारुल इफ़्ता बरेली शरीफ़ सफह 357
सवाल:
रमज़ान की रातों में हम अपनी बीवी से सोहबत हमबिस्तरी कर सकते हैं कि नहीं, जवाब इनायत करें?
जवाब:- रमज़ानुल मुबारक की रातों में बीवी से हमबिस्तरी करना जायज़ है।
📚पारा 2 सूरह बक़रा आयत नं 187
सवाल:
साल में कौन कौन से दिन रोज़ा नहीं रख सकते?
जवाब: ईद के दिन,और बक़रा ईद के दिन और बक़रा ईद की 11-12-13- जिलहिज्ज को रोज़ा रखना मकरुहे तह़रीमी है, यानि इन दिनों का रोज़ा रखना जायज़ नहीं।
📚बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 5 सफह 967
📚फतावा हिन्दिया जिल्द जिल्द 1 सफह 193
📚दुर्रे मुख़्तार व, रद्दुल मुह़तार किताबुस्सोम जिल्द 3 सफह 388-392
والله تعالیٰ اعلم بالصواب
लेखक: क़ारी मुजीबुर्रह़मान क़ादरी शाहसलीमपुरी- बहराइच शरीफ यू०पी०