गोरखपुर में नॉरमल के 650 तत्काल के 75 और पीसीसी के लिए मिल रहा 275 अपॉइंटमेंट
गोरखपुर। कोरोना काल के बाद विदेश जाने वालों की संख्या में बेतहाशा बढोत्तरी हुई है।
क्योंकि पासपोर्ट विदेश जाने के लिए एक अहम दस्तावेज़ है इसलिए विदेश के बारे में सोचने से पहले यह सोचना पड़ता है कि पासपोर्ट कैसे बनेगा।
आज डाकघर से भी पासपोर्ट आवेदन की सुविधा मिल रही है लेकिन अगर पासपोर्ट बहुत जल्द बनवाना हो तो आपको तत्काल के लिए आवेदन करना पड़ता है।पिछले दिनों बढ़ती मांग के फलस्वरुप क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा सभी सेवा केंद्रों के लिए आवेदन की संख्या में बढोत्तरी की गई थी जिसके कर्म में गोरखपुर केंद्र पर भी अब आवेदनों की संख्या बढ़ा दी गई है। गोरखपुर में अब प्रतिदिन एक हज़ार आवेदकों की प्रोसेसिग हो रही है। यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने दी थी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा को सुलभ पारदर्शी विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित बनाने के प्रति सदैव प्रयत्नशील है तथा इसी क्रम में पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए मार्च 2022 में कार्यालय द्वारा लंबित फाइलों के निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान भी चलाया गया था।
पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए कार्यालय द्वारा तत्काल आवेदन के लिए वेटिंग टाइम एक से दो दिन का रह गया है। जबकि पहले तत्काल अपॉइन्मेंट भी पंद्रह बीस दिन में मिल रहा था।
फिलहाल इस सुविधा से जहां तत्काल पासपोर्ट के आवेदकों को आसानी हो रही है वहीं अब गोरखपुर में नॉरमल के 650 तत्काल के 75 और पीसीसी के 275 अपॉइंटमेंट प्रतिदिन मिलने से गोरखपुर में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट की कुल संख्या 1000 पहुंच गई है जिसका लाभ आम जन को मिलने से अब पासपोर्ट के लिए आवेदकों को बहुत ज़्यादा इंतेज़ार नही करना पड़ेगा।