धार्मिक

रमज़ानुल मुबारक की बरकतें

रमज़ानुल मुबारक में नेकियों का सवाब बढ़ाकर 70 से 700 गुना तक कर दिया जाता है।
📚 बहारे शरीयत,जिल्द 1,हिस्सा 5

जिसने किसी रोज़ादार को सिर्फ एक खजूर से ही अफ्तार करा दिया तो उसे उतना ही सवाब मिलेगा जितना रोज़ादार को मिला।
📚 बहारे शरीयत,जिल्द 1,हिस्सा 5

जिसने मक्का शरीफ में रमज़ान पाया तो उसे एक लाख रमज़ान का सवाब मिलेगा।
📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5, जिल्द 1

इस महीने में हर रोज़ मौला तआला 10 लाख लोगों को जहन्नम से आज़ाद करता है और आखिर दिन महीने भर की गिनती के बराबर।
📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5, जिल्द 1

जिसने रमज़ान पाया और अपनी बख्शिश ना करा सका वो हलाक हुआ।
📚 बहारे शरीयत,हिस्सा 5, जिल्द 1

जिसने रमज़ान में किसी मुसलमान की हाजत पूरी की तो मौला तआला उसकी 1000 हाजतें पूरी करेगा।
📚क्या आप जानते हैं,सफह 369

एक गैर मुस्लिम को सिर्फ रमज़ान का एहतेराम करने पर ईमान जैसी दौलत मिल गई।
📚नुज़हतुल मजालिस,जिल्द 1,सफह 136

जो मुसलमान इस मुबारक महीने में इंतेक़ाल करेगा उससे क़ब्र में सवाल जवाब ही नहीं होगा ना अभी और ना कभी।
📚 दुर्रे मुख्तार,जिल्द 1,सफह 596

والله تعالیٰ اعلم بالصواب

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *