गोरखपुर

धोखाधड़ी व कूटरचना के आरोप में चार अभियुक्त गिरफ्तार

खोराबार जनपद गोरखपुर: 7 अप्रेल।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक खोराबार नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष कुमार राय चौकी प्रभारी जगदीशपुर मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 535/2021 धारा 406, 419, 420, 120B, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण (1)पुष्पा देवी पत्नी शत्रुधन पासवान, (2)शत्रुधन पासवान पुत्र रमई, (3)देवव्रत पांडेय पुत्र रामबृक्ष, (4)रामलक्षन पुत्र रामनाथ पासवान निवासीगण ग्राम मठिया बुजुर्ग थाना खोराबार जनपद गोरखपुर आज दिनांक 07/04/2022 को समय 12.55 बजे कोनी तिराहा के पास बने रोडवेज छाजन से गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारी मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गोरखपुर भेज दिया गया है ।

नाम पता अभियुक्तगण-
(1)पुष्पा देवी पत्नी शत्रुधन पासवान, (2) शत्रुधन पासवान पुत्र रमई, (3) देवव्रत पांडेय पुत्र रामबृक्ष, (4) रामलक्षन पुत्र रामनाथ पासवान निवासीगण ग्राम मठिया बुजुर्ग थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

थाने पर पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0- 535/2021 धारा- 406, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 120B भा0द0वि0

गिरफ्तारी का समय व स्थान- दिनांक 07/04/2022 को समय12.55 बजे

गिरफ्तारी का स्थान- कोनी तिराहा के पास बने रोडवेज छाजन से थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1.उ0नि0 आशुतोष कुमार राय
2.हे0का0 हरेन्द्र प्रसाद
3.कांस्टेबल अनिल गुप्ता
4.कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह
5.महिला PRD विन्दू पांडेय थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *