गोरखपुर

हमलावर मुर्तजा को लखनऊ ले जा रही है ATS

कमरे से मिली तीन एयरगन, 2 चचेरे भाइयों को उठाया; पिता ने कहा- परिवार को आतंकी बना दिया

गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को लखनऊ लाया जा रहा है। इससे पहले मुर्तजा के सिविल लाइंस स्थित मकान पर पुलिस ने अपना ताला लगा दिया। इससे पहले मंगलवार की शाम ATS ने करीब घंटे भर तक मुर्तजा के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान उसके कमरे से तीन एयरगन मिली है। पूछताछ में पता चला कि एयरगन से मुर्तजा निशानेबाजी सीख रहा था। ATS ने मुर्तजा के दो चचेरे भाइयों को उठाया है। इस दौरान परिवार के लोगों ने ATS अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को आतंकी बना दिया। जबकि मेरा बेटा दिमागी रूप से बीमार है।

वहीं, नर्सिंगहोम में भी हर आने-जाने वाले का नाम-पता नोट किया जा रहा है। हालांकि मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद ने किसी को हिरासत में लेने की बात इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि STF के साथ मजिस्ट्रेट आए थे और बरामद सामान की फर्द बनाकर हस्ताक्षर कराकर ले गए।

मुर्तजा मानसिक रूप से बीमार नहीं, ATS को पूर्व पत्नी ने दिया बयान
मुर्तजा अब्बासी का कनेक्शन तलाशने के लिए ATS की एक टीम जौनपुर पहुंची है। जौनपुर के तारापुर कॉलोनी में मुर्तजा की ससुराल है। एटीएस टीम ने उसके ससुर और पूर्व बीवी सलमा से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। सलमा ने बताया कि जैसा मुर्तजा के पिता मुनीर दावा कर रहे हैं कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति नहीं है। यह बात गलत है। वह मानसिक रूप से बीमार नहीं है। वह धार्मिक तौर पर कट्‌टरता वाला था। ऐसा लगता था कि उसे अपनी पत्नी की कोई फिक्र ही नहीं है। उसके विचार काफी अलग थे। किसी भी बात में तालमेल नहीं बनता था। इन्हीं सब वजहों से उसने कुछ दिनों बाद रिश्ता तोड़ दिया।


सलमा ने बताया कि जब वह जामनगर सेे लौटी उसके बाद से उसकी कभी मुर्तजा से बात नहीं हुई। जून 2019 में मुर्तजा का सलमा से निकाह हुआ था। हालांकि ये निकाह ज्यादा दिन टिक नहीं सका। 3 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया। निकाह के बाद मुर्तजा सिर्फ दो बार ही जौनपुर आया।

शादी के बाद दिमागी हालत बिगड़ी हो तो अलग बात
सलमा के पिता ने बताया कि मुर्तजा से उनकी मात्र चार मुलाकात हुई हैं। मुर्तजा के यहां से उसकी पहले से ही रिश्तेदारी है। केमिकल इंजीनियर था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी कर दी। निकाह के बाद मुर्तजा दो बार जौनपुर आया। मानसिक स्थिति की बात पर उन्होंने कहा कि मुर्तजा की मानसिक स्थिति शादी के समय तक सही थी। तलाक के बाद कुछ कह नहीं जा सकता है। अब उनकी बात मुर्तजा या उनके परिवार वालों से नहीं होती है।

गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को आगे की जांच के लिए लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एटीएस मुख्यालय लाया गया

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *