गोरखपुर

तुर्कमानपुर में तहफ़्फुज़े नामूसे रिसालत जलसा आज


गोरखपुर। जुलूसे मुहम्मदी कमेटी की ओर से मंगलवार 19 नवंबर को रात 8 बजे से हज़रत मुबारक खां शहीद‌ कब्रिस्तान गली तुर्कमानपुर में ‘तहफ़्फुज़े नामूसे रिसालत’ नाम से 9वां सालाना जलसा आयोजित किया जाएगा। सरपरस्ती जाजमऊ, कानपुर के अल्लामा सैयद अब्दुल क़दीर मियां साहब करेंगे। मुख्य संबोधन मेंहदावल, संतकबीरनगर के मुफ्ती मो. अलाउद्दीन मिस्बाही का होगा। जलसे में नामवर उलमा किराम शामिल होंगे। यह जानकारी कारी शराफत हुसैन कादरी ने दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही शाम 5:15 बजे से तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत से जुड़े उलमा किराम की एक आवश्यक बैठक दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद‌ नार्मल परिसर में होगी। जिसमें उलमा किराम आपसी विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने सभी से जलसे में शामिल होने की अपील की है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *