पीपीगंज: 6 अप्रेल
“मिशन शक्ति फेज- 3” अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में सतर्कता पूर्वक महिला सुरक्षा दल द्वारा निरन्तर क्रियाशील रहते हुए कल दिनांक 05.04.2022 को समय लगभग 17.00 बजे पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षा दल पीपीगंज द्वारा एक महिला से बातचीत के दौरान संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि वह महिला सिद्धार्थनगर की रहने वाली है तथा घर से भाग कर आई है, कुछ गलत कदम उठाने के उद्देश्य से स्टेशन पर बैठी हुई थी। महिला सुरक्षा दल द्वारा अपनी सूझबूझ से उसे समझा बुझाकर उसके परिजनों से वार्ता कर उन्हे बुलाकर सुपुर्द किया गया।