आग की घटना बीती रात्रि रेडीमेड कपड़े की दुकान 168, 169 की है
गोरखपुर। बलदेव प्लाजा में बीती रात्रि में करीब सवा 11 बजे एक कपड़े के दुकान में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की (2) गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। CFO गोरखपुर डीके सिंह खुद मौके पर उपस्थित होकर आग बूझाने वाली टीम का नेतृत्व किया । फायर ब्रिगेड की विशेष तत्परता के वजह से आग को भयावह तरीके से, फैलने से रोका गया। जिससे दुकान जल गई। लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।