दीन व दुनिया का हसीन संगम और इंदौर का मशहूर संस्थान “तैबा दावा कॉलेज, इंदौर” मैं पहला जश्ने द्स्तारे इल्म व फज़ल बड़े ही शान व शोकत के साथ मनाया गया, इस आधुनिक अवसर पर कुल 12 छात्रों को दुनियावी तालीम मैं ग्रेजुएशन और दिनियात मैं आलिम कोर्स मुकम्मल करने पर ग्रैंड मुफ़्ती ऑफ़ इंडिया शैख़ अबू बकर साहब, केरला और मुफ्तिये मालवा मुफ़्ती मुहम्मद नूरुल्हक़ नूरी साहब के मुबारक हाथों से द्स्तारे इल्म ए फज़ल से नवाज़ा गया. मुफ्तिये मालवा ने छात्रों को उपदेश एवं नसीहत देते हुए फरमाया कि : प्यारे बच्चों ! अब आप आलिम बन चुके हैं , आप के सरों पर यह दस्तार इसलिए बांधी गई है ताकि अब आप ज़िम्मेदार बन जाएँ , कौम व मिल्लत के लिए सोचना शुरू कर दें. मज़ीद उन्होंने कहा कि अपने संस्थान से हमेशा जुड़े रहें क्यूंकि जब फुल अपने पेड़ से अलग हो जाता है तो उस कि क़द्र व कीमत कम हो जाति है
तैबा कॉलेज के छात्र तनवीर अहमद ने क़ुरआने पाक की तिलावत से प्रोग्राम का आगाज़ किया , निज़ामत ज़हूर मिसबाही ने की . तैबा कॉलेज के डायरेक्टर मोलाना अबू बक्र सिद्दीक नूरानी ने इदारे के कयाम का मकसद वाज़ेह करते हुए कहा कि इस संस्थान कि नींव इसलिए डाली गई है ताकि छात्रों को एक ही समय मैं एक ही चाट के नीचे दिनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी दी जाए . प्रोग्राम के आखिर मैं सुन्नी वेलफेयर कमेटी , इंदौर मेनेजर सय्यद नाज़िम अली साहब ने सभी का शुक्रिया कहा .
पाठकों ! मैं जानकारी के लिए बता दूँ कि मध्यप्रदेश मैं तैबा कॉलेज अपनी तरह का इकलौता इदारा है इस इदारे मैं छात्रों को पुरे आठ साल मैं ग्रेजुएशन के साथ मुकम्मल आलिम कोर्से भी कराया जाता है . मध्यप्रदेश का यह एक एसा इकलौता इदारा है जहाँ बच्चों को उच्च स्तर तक दीन व दुनिया दोनों कि तालीम एक साथ दी जाति है
इस इदारे मैं प्रवेश कि प्रक्रिया जारी है इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क करें 8889995739