कमज़ोर बच्चों की कैसे करें पहचान? बच्चों की देखभाल करने के दिए गए टिप्स
हरदोई। समेकित शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों की शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग करने का बीआरसी बावन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में शारीरिक तौर पर कमज़ोर बच्चों की पहचान करते हुए उनका इलाज कराने और उन्हें सरकार से मिलने वाली मदद दिलाने के तरीके बताए गए।
समेकित शिक्षा के तहत हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीईओ बावन आईंपी सिंह ने समेकित शिक्षा के तहत सरकार की मंशा बताई। उन्होंने कहा कि बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनकी चेक लिस्ट तैयार करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस बीच समेकित शिक्षा की ज़िला समन्यवक आशा वर्मा ने शारीरिक तौर पर कमज़ोर बच्चों की पहचान करें। उन्होंने आगे बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों को शिक्षित कर उनका उत्थान किया जाना है। प्रशिक्षक शब्बन खां ने बताया कि बच्चों की स्क्रीनिंग कर चेक लिस्ट तैयार करना है। शारीरिक तौर पर कमज़ोर बच्चे,जैसे चलने-फिरने,देखने,सुनने, सहपाठी से उसका कैसा व्यवहार है। इसी तरह की बच्चों के अंदर होने वाली कमज़ोरियों की पहचान करते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराने के अलावा उनकी मदद कराना है। प्रशिक्षक दीप्ति द्विवेदी व ज्योत्सना त्रिवेदी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तमाम तरह के टिप्स दिए।