इंदौर। पुरातत्व धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मध्यप्रदेश पुरातत्त्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय भोपाल के तत्वावधान में केंद्रीय संग्रहालय इंदौर में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। अतिथियों ने व्याख्यान माला का शुभारम्भ देवी सरस्वती के चित्र के माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एचआर. पाटीदार (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पर्यटन आईपीएस. एकेडमी), डॉ. श्रीमती संध्या भार्गव (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (इतिहास विभाग शासकीय अटल बिहारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय), वरिष्ठ मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ एवं आस्तिक भरद्वाज (प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर, आईजीएनसी) उपस्थित रहे। इस मौके पर वरिष्ठ मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ ने अपने विशाल मुद्रा संग्रह को दान कर मुद्रा संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक धरोहर और पहचान को समझने के लिए युवाओं को प्रेरित भी किया, ताकि वे अपने इतिहास और संस्कृति के महत्व को जानें और उसे संजोकर रखें। डॉ. एचआर. पाटीदार ने अपने व्याख्यान में सांस्कृतिक विरासत या धरोहरों का महत्व समझकर संरक्षण में योगदान देने की ज़रूरत बताई। उन्होंने पुरातत्वीय स्मारकों के संरक्षण के महत्व के साथ ही उनसे सम्बंधित समस्याओं एवं प्रभाव पर प्रकाश डाला। डॉ. संध्या भार्गव ने इतिहास में पुरातत्व के विषय पर अपने उद्बोधन में इतिहास निर्माण में पुरातत्वीय साक्ष्यों यथा अभिलेख, मुद्रा एवं स्थापत्य के महत्व को दर्शाते हुए विविध उदाहरणों से उपस्थित श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया। इसी क्रम में आस्तिक भारद्वाज द्वारा आईजीएनसी संस्था का परिचय देते हुए पुरातत्व वस्तुओ का संरक्षण क्यों आवश्यक है एवं उसकी विविध तकनीकों के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से भी समझाया। व्याख्यान माला की समाप्ति के बाद शासकीय अटल बिहारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तथा आईपीएस एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा संग्रहालय भ्रमण किया गया। व्याख्यानमाला में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के अतिरिक्त डॉ. एस.के. भट्ट (इतिहासकार), हिमांशु दूधवड़कर (वास्तु सलाहकार), प्रवीण श्रीवास्तव (रसायनज्ञ), योगेश पाल (प्रभारी संग्रहाध्यक्ष, उज्जैन) उपस्थित रहे। व्याख्यान माला के आखिर में प्रकाश परांजपे (उपसंचालक, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्राहलय, इंदौर) द्वारा विभाग की ओर से सभी वक्ताओं एवं उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया। विश्व धरोहर सप्ताह में विरासत जानने की ललक शहरवासियों में देखी गयी।
Related Articles
इंदौर में तीन दिवसीय मुद्रा महोत्सव: 6 से 8 दिसम्बर तक होगा आयोजन
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में मुद्रा विद्वान और संग्राहकों का जमावड़ा दिसम्बर माह में होगा। इंदौर फिलेटलिक सोसाइटी एव इंदौर मुद्रा सोसाइटी के बैनर तले 6,7 और 8 दिसंबर को मुद्रा उत्सव होगा। यह जानकारी वरिष्ठ मुद्रा एवं डाक टिकट संग्राहक गणों की सभा में दी गयी। मुख्य संरक्षक गिरीश शर्मा आदित्य द्वारा […]
खजराना में जामिया रियाज़ुल उलूम पर होगा जलसा-ए-आशूरा
इंदौर। “सरज़मीने मालवा की अज़ीम दीनी इल्मी दर्सगाह जामिया रियाजुल उलूम खजराना पर जलसा-ए-यौमे आशूरा पर देश के बड़े इस्लामिक स्कॉलर की तक़रीर होगी। जिसमें हजरत इमाम हुसैन की ज़िन्दगी-ए-मुबारक पर बयान होगा ।मेरठ उत्तरप्रेदश से ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के सदर हजरत मौलाना मोहम्मद अब्दुल्लाह मुगीसी, भोपाल से जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती […]
इंदौर: नहीं नज़र आया मुहर्रम का चाँद
इंदौर। इस्लामी नए साल 1444 हिजरी की शुरुआत 30 जुलाई सनीचर शाम को चाँद नज़र आने के साथ होगी। क़ाज़ी-ए-शहर अबुल रेहान फ़ारूक़ी साहब ने बताया कि आज 29 जुलाई जुमा को मुहर्रमुल हराम 1444 हिजरी का चांद देखने की कोशिश की गई, लेकिन चाँद नज़र नहीं आया और ना ही कोई शरई शहादत या […]