- डीसीबी सीईओ रेनु कुशवाहा के किये तबादलों पर रोक
लखनऊ। सरकार की स्थानात्तरण नीति को दरकिनार कर मनमाने तरीके डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि. बाराबंकी के कर्मचारियों के तबादलों पर सभापति द्वारा रोक लगाकर जांच के आदेश किये गए है
ज्ञात हो कि डीसीबी की सीओ रेनु कुशवाहा द्वारा अपने चेहते को पहले भी कई बार महत्ववपूर्ण जगहों पर बैठाकर बसूली अभियान को बढ़ावा दे चुकी है लेकिन इसबार कुशवाहा ने अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते हुए सरकार की स्थानात्तरण नीति को दरकिनार कर अनेको अधिकारियों कर्मचारियों से पैसा बसूल कर बड़ागांव, बिषुनपुर, कुर्सी, दरियाबाद, रुदौली, सफेदाबाद, टिकैतनगर, मवई एवं पटरंगा शाखा स्थानात्तरण किया गया जिसकी शिकायत मिलने पर सभापति द्वारा रोक लगाते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए है