फ़ातेह बैतुल मुक़द्दस सुल्तान सलाह उद्दीन अय्यूबी र.अ जिनका खौफ़ और एहतराम आज भी सलीबियों के दिलों में मौजूद है जिसकी पहली बानगी FV601 Saladin नाम की एक बख्तरबंद टैंक नुमा घातक और मारक हथियार है।
जिसको 1954 में ब्रिटेन में तैयार किया गया था। और इसका नाम सुल्तान सलाह उद्दीन अय्यूबी के नाम पर FV601 Saladin रखा गया अंग्रेज अपने तलफ्फ़ुज़ में सलाह उद्दीन को ‘सलाडिन’ कहते हैं और ये जानकारी विकीपीडिया पर भी मौजूद है।
दूसरी बानगी Kingdom Of Heaven नाम की हाॅलिवुड मूवी में देखने को मिली जिसमें की फिल्म कार ने सुल्तान सलाह उद्दीन अय्यूबी को नकारात्मक किरदार में दिखाने के बावजूद भी उनके किरदार से पूरा इंसाफ किया असल में ये फेअल सुल्तान की खूबी और इस्लामी तालीमात के रूप में मौजूद थीं।
इस फिल्म के आखिर में जब ईसाई फौज सुल्तान सलाह उद्दीन की फौजों से हार जाती है यरूशलम पर मुसलमानों का कब्ज़ा होने लगता है तब सलाह उद्दीन उस ईसाई सिपह सालार के पास आकर बोलते है की तुम्हारे सारे एहलकारों,औरतों और बच्चों को इस्लामी फौंजे अपनी अमान में आपके इलाकों तक छोड़ कर आएंगी।
तब सुल्तान सलाह उद्दीन के इस रद्दो अमल पर वो ईसाई सिपह सालार हैरत ज़दा होकर कहता है कि जब हमने बैतुल मुकद्दस पर कब्ज़ा किया था तब हमने तो ऐसा मामला नही किया था, यानी के जब हम आए थे तो हमने तो औरतों और बच्चों तक को क़त्ल कर दिया था यहां तक की घोड़ों की टापें खून में डूब गईं थीं इसपर सलाह उद्दीन के किरदार में वो शख़्स जवाब देता है…. आपको शायद याद नही मेरा नाम सलाह उद्दीन है…
सलाह उद्दीन…..
4 मार्च 1193 आज ही के दिन फ़ातेह बैतुल मुक़द्दस सुल्तान सलाह उद्दीन अय्यूबी की वफ़ात हुई थी।