बड़ी खबर

बड़ी खबरें: 17 जनवरी,सुबह 10 बजे

हमारी आवाज़ (डेस्क) 17जनवरी//

कोरोना अपडेट:
▪ रिकवरी दर सुधरकर 96.56%
▪️1 दिन में पूरे देश में 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ

❇️पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

❇️प्रथम चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा और भारत सरकार इसका खर्च वहन करेगी: पीएम मोदी

❇️COVID19Vaccination ड्राइव डे -1 सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
▪अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया।

❇️पीएम ने स्टार्टअप्स के लिए 1000 करोड़ रूपये की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की घोषणा की।

❇️भारतीय रेलवे ने चयनित रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी।

❇️मास्क, दो गज की दूरी और सफाई टीकाकरण के बाद भी बेहद जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है ‘दवाई भी कड़ाई भी’ : पीएम मोदी

❇️ हमेशा नियमित रूप से हाथ धोएं। #COVID19 से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक सावधानी बरतना न भूलें।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *