गोरखपुर चुनावी हलचल

गोरखपुर जिले में पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा, 60 ग्राम पंचायतो मे इस बार नही होगा चुनाव

गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 17जनवरी// गोरखपुर जिले में पंचायतों के परिसीमन का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। आबादी, पंचायतों की संख्या, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत वार्डों की स्थिति भी करीब-करीब स्पष्ट हो गई है। इस बार जिले के 1294 गांवों में पंचायत चुनाव होंगे। पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में 60 ग्राम पंचायत कम हो गई हैं। 2015 में 1354 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे। कई गांवों के नगर निकायों में शामिल होने की वजह से इस बार पंचायतों की संख्या घट गई है। इसी तरह जिले की पंचायतों में करीब 2.50 लाख की आबादी कम हो जाने से क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों के वार्डों की संख्या भी घट रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *