गोरखपुर दीवानी कचहरी की पार्किंग में शुक्रवार दोपहर, अपहरण और दुष्कर्म के एक अभियुक्त दिलशाद हुसैन (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या, दुष्कर्म पीड़िता के पिता, सेवानिवृत्त फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की।
घटना दोपहर करीब 1.30 बजे, उस वक्त घटी, जब दिलशाद अपने केस की तारीख पर अपने वकील से मिलने कोर्ट पहुंचा। आरोपी को मौका-ए-वारदात से पकड़कर, लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में आरोपी ने कहा कि दिलशाद ने उसकी जिंदगी जहन्नुम बना दी थी, उसके पास इसके सिवा कोई रास्ता नहीं रह गया था।