लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लग सकता है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने ईंधन अधिभार शुल्क लगाने की तैयारी में है।इस संबंध में नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है।
अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो अलग-अलग श्रेणीवार बिजली के दामों में 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली के दाम में बढ़ सकते हैं।
बता दें कि यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज का तबादला हो गया है।एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।अब आशीष गोयल यूपीपीसीएल के नए चेयरमैन होंगे।