डा० कफील खान की किताब का हुआ विमोचन
जमशेदपुर झारखंड स्वाभिमान मंच की ओर से शुक्रवार को साकची के एक होटल में कफील खान की किताब ‘द गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजडी का विमोचन किया गया. लेखक कफील ने कहा कि किताब में वर्ष 2018 में गोरखपुर के हॉस्पिटल में जो घटना घटी, उस दौरान जो देखा, वह हू-ब-हू रखने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया जबकि इन्क्वायरी और इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें क्लीनचिट मिल गयी है. उन्होंने कहा कि इस किताब को लिखने का मकसद सिर्फ इतना है कि उस रात की सच्चाई सामने आ पाये. इसका हिंदी और उर्दू में भी अनुवाद हो चुका है. पुस्तक जल्द ही बाजार में आ जायेगी. पुस्तक पैन मैक्मिलन इंडिया से प्रकाशित है. 300 पृष्ठ की किताब की कीमत 499 रुपये है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत का सपना देखा है, इसके लिए मिशन स्माइल प्रोजेक्ट बनाया है, जिसमें चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलने का काम होगा. मौके पर जस्टिस एंड वेलफेयर मूवमेंट के प्रेसिडेंट असद नूर, मंच के अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी, डॉशादाब हसन, हाशिम कादरी मिस्बाही, सैयद खालिद परवेज व अन्य मौजूद रहे।