गोरखपुर स्वास्थ्य

टीबी के प्रति समुदाय को जागरूक करेंगे धर्मगुरू और मदरसा शिक्षक

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ में हुआ संवेदीकरण

स्वास्थ्य विभाग ने संभावित मरीजों को जांच व इलाज के लिए प्रेरित करने की अपील की

गोरखपुर, 11 जनवरी 2022

जिले के दर्जनभर से अधिक धर्मगुरू और मदरसा शिक्षक समुदाय को टीबी के प्रति जागरूक करेंगे । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ के अंतर्गत उनका जिला क्षय रोग केंद्र में मंगलवार को संवेदीकरण किया गया । इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. रामेश्वर मिश्र और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने संभावित मरीजों को जांच व इलाज के लिए प्रेरित करने की अपील की ।

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सामुदायिक सहयोग संबंधित जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम को हल्का बुखार आना, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं । ऐसे टीबी के संभावित मरीज दिखें तो उनकी टीबी की जांच अवश्य करवाई जानी चाहिए ।

टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने की अपील

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने उपस्थित धर्मगुरूओं और मदरसा शिक्षकों से अपील
की कि अपने क्षेत्र के टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लें । गोद लेने का आशय है कि बच्चे का समय समय पर हालचाल लेना है और सुनिश्चित करें कि दवा बंद न हो। बच्चे को पोषक तत्व युक्त खानपान की चीजें भी मुहैया कराएं |

इलाज के दौरान मरीजों को हर माह दिये जाते हैं 500 रुपये

डीटीओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि टीबी के मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह इलाज चलने तक पोषण के लिए दिए जाते हैं | टीबी के नये रोगी को खोजने वाले गैर सरकारी व्यक्ति को भी 500 रुपये दिये जाते हैं । टीबी के जांच और इलाज की निःशुल्क सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है ।

धर्मगुरूओं ने दिया आश्वासन

संवेदीकरण कार्यक्रम के दौरान धर्मगुरूओं और मदरसा शिक्षकों ने विभाग को आश्वस्त किया कि वह टीबी रोगी ढूंढने में मदद करेंगे । प्रचार-प्रसार में भी सहयोग का आश्वासन दिया । इस मौके पर डीआर लाल, डॉ. एसके लारेंस, मिर्जा रफीउल्लाह, मो. अजमल, हाफ़िज़ नज़रे आलम क़ादरी, मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-शहर), मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी (नायब क़ाज़ी), मौलाना नूरूज्जमा मिस्बाही, सरदार बलबीर सिंह, कारी मोहम्मद अनस रज़वी समेत दर्जनभर प्रतिभागी संवेदीकृत किये गये । कार्यक्रम में जिला समन्यवक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम कोआर्डिनेटर एएन मिश्र और वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के प्रतिनिधि शक्ति पांडेय भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *