मास्टर माइंड कोई और इस परिवार में पूर्व से हो रही हत्याएं
आठ वर्ष पूर्व मृतक के पिता नित्यानन्द की हुई थी हत्या ,जिसमे पुत्र ही थे हत्यारे,
जमीनी लालच बन रही परिवार में हत्या का कारण
नशे में बढ़ी बात तो भाई ही भाई ही हत्यारा बन गया ।
सिकरिगज थाना क्षेत्र के बारीगांव का मामला,
गोरखपुर जनपद के सिकरिगज थाना क्षेत्र बारीगांव में मामूली बातो के बहस में एक भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया , सूचना पा कर मौके पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच कर लास को पोस्टमार्टम भेज अग्रिम कार्यवाही कर रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरिगज थाना क्षेत्र बारीगांव निवासी बालेन्द्र सिंह व सोनू सिंह में बीती रात शराब के नशे में विवाद कर लिया । बात बढ़ती गयी सोनू सिंह बालेंद्र को मौत के घाट उतार दिया । सूचना पर सिकरिगज थानेदार उपेंद्र मिश्रा मौके पर फोर्स सहित पहुंचे ।मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रहे है ।
हैरत की बात यह है स्वर्गीय नित्यानन्द सिंह के चार पुत्र थे । एक पुत्र बिगत कई वर्षों से लापता है । वहीं आठ वर्ष पहले नित्यानन्द की हत्या कर उनके पुत्रो ने पोखरे में गाड़ दिया था । एक सप्ताह बाद इनके पुत्रो के इशारे पर लास बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी । मृतक बालेन्द्र की शादी ही चुकी थी । लेकिन नशे के लत व कातिलाना हरकत के वजह से बीबी भी चली गयी ।