बरेली

दरगाह ताजुश्शरिया पर 81वा एक रोज़ा उर्स-ए-हामिदी कल मनाया जाएगा

आला हज़रत के बड़े साहिबजादे (पुत्र) हुज्जतुल इस्लाम हज़रत अल्लामा शाह मुफ्ती मोहम्मद हामिद रज़ा खां (हामिद मिया) का 81वा एक रोज़ा उर्स-ए-हामिदी दरगाह ताजुश्शरिया पर काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मिया) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की निगरानी में मनाया जाएगा। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया दरगाह पर बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी होगी। शाम को 07:14 मिनट पर हुजूर ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम रात को 8 बजे से शुरू होगा। जिसमे उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। और रात को 10:35 मिनट पर सरकार हुज्जतुल इस्लाम हज़रत अल्लामा शाह मुफ्ती मोहम्मद हामिद रज़ा खां (हामिद मिया) के कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी ।।

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफा
दरगाह आला हजरत

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *