बरेली

बरेली: शहर की अधिकतर मस्जिदों में जश्न-ए-तकमील-ए-कुरान

प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह-ए-आला हज़रत
बरेली शरीफ
28/04/22

आज शबे कद्र की रात में शहर की अधिकतर मस्जिदों में जश्न ए मुक़म्मल कुरान हुआ। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आज दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में कारी रिज़वान रज़ा ने कुरान मुक़म्मल कराया। यहाँ दरगाह के सरपरस्त मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सदारत में जलसा हुआ। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने खुसूसी दुआ की। इस मौके पर मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती अफ़रोज़ आलम, मुफ्ती सय्यद शाकिर अली, मुफ्ती अय्यूब, मौलाना अख्तर अली, शाहिद नूरी, औरंगज़ेब नूरी, हाजी जावेद खान, मंज़ूर खान आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा किला की शाही जामा मस्जिद, दरगाह शाहदाना वली, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद, सिविल लाइंस नोमहला मस्जिद, जसोली की पीराशाह मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद, सैलानी की हबीबिया मस्जिद, मलूकपुर की मुफ्ती ए आज़म मस्जिद,रेती की आखुमजादा मस्जिद समेत शहर की सभी छोटी बड़ी मसजिदों में मुक़म्मल कुरान का जश्न मनाया गया। फ़ातिहा दुआ के बाद तबर्रूक तकसीम किया गया। क़ुरान मुक्क कराने वाले हाफिजों को मस्ज़िद इन्तेज़ामिया कमेटी की तरफ से तोहफे दिए गए।

नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *