खबर का असर। मसरुर रिजवी कुशीनगर
समापन शिविर के मुख्य अतिथि सेवानिवत्त न्यायधीश जनाब सगीर अहमद साहब थे।
स्काउट्स गाइड को सम्बोधित करते हुए रिटायर्ड जज जनाब सगीर साहब ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण मनुष्य को जीवन के सभी सपनो को पूरा करने का कार्य करता है क्योंकि स्काउट से ही बच्चे अनुशासित होते हैं और अपने लक्ष्य को जुनून के रूप में प्राप्त करते हैं।
बच्चों की 20 स्काउट टोलिया एवं बच्चियों की 44 टोलियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे स्काउट टोली 5 और गाइड टोली 3 को प्रथम स्थान टेंट ,अनुशासन, सफाई और भोजन के व्यवस्था में आवंटित अंको के आधार पर प्राप्त हुआ ।
स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार वर्मा ने किया,कार्यक्रम को पूर्व उप प्रधानाचार्य जवाहर हुसेन, सहायक स्काउट शिक्षक अनूप द्विवेदी, सीमा जी, बिनोद मिश्र,डॉ0 अरविंद तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।
सभी ट्रेनर्स एवं अतिथि गण तथा छात्र छात्राओं ,स्काउट्स गाइड का आभार उ0 प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ स्काउट शिक्षक मु0 मोइनुद्दीन अंसारी ने व्यक्त किया। सफल सन्चालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त इजहरूल खान साहब ने किया।स्काउट प्रशिक्षक सिंहानिया,रवि गोंड़, अमृता, शिवम पटेल,निशा सिंह ने बहुत ही मनोभाव से प्रशिक्षण दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक राजेश सिंह,जयंत सिंह,श्रीप्रकाश यादव, चन्द्रिका कुशवाहा,गुलाब पांडेय,नूर आलम अंसारी,रामाधार कुशवाहा पद्मावती वर्मा, निर्मला वर्मा,रामप्रताप यादव,शंकर प्रसाद, बुलेट,सूर्यनारायण, गंगा आदि लोग उपस्थित रहे।
