गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 11 फरवरी
सरहरी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने गायब लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए गोरखपुर पुलिस के साथ ही सरहरी चौकी प्रभारी को धन्यवाद दिया
गोरखपुर/ गुलरिया थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए सरहरी चौकी प्रभारी ने गायब लड़की को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
बताते चलें कि पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लड़की की बरामदगी में लगी हुई थी।पीड़िता की तलाश की जा रही थी।लेकिन काफी दिनों से वह मिल नही रही थी जिसको चौकी प्रभारी के अथक प्रयास से बरामद किया गया।इसमे लड़की के गांव के ही लड़के अमरजीत के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। फिलहाल अपनी लड़की को पाकर परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए गोरखपुर पुलिस के साथ ही सरहरी चौकी प्रभारी को धन्यवाद दिया