गोरखपुर। गोरखनाथ क्षेत्र में चोरों के इकबाल इस कदर बुलंद है कि मंदिर,मस्जिद को भी अपना निशाना बना रहे हैं मस्जिद कादरिया के इमाम साहब बीती रात को अपने हीरो होंडा यूपी 56 H/4139 मोटरसाइकिल मस्जिद के बरामदे में खड़ी करके सोने चले गए सुबह जब उठे तो देखा गाड़ी वहां से गायब थी जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि यह मामला थाने का है। इसकी सूचना थाने पर दे। पीड़ित जैनुलाब्दीन ने गोरखनाथ थाने पर पहुंचकर मोटरसाइकिल चोरी की सूचना दी।
पीड़ित जैनुल आबदीन ने बताया कि गाड़ी में आरसी पेपर इंश्योरेंस सब रखा हुआ था चोर गाड़ी के साथ पेपर भी लेकर फरार हो गए हैं।
गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जाएगी