बड़ी खबर

किसान आंदोलन को कवर करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के राहुल और प्रियंका

दिल्ली, 31 जनवरी/ हमारी आवाज़ (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के आंदोलन को कवर करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को लेकर सरकार पर जोरदार हमला किया, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सच बोलने वालों से डरती है इसलिए यह सच्चे पत्रकारों की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है। श्री राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि “जो लोग सच से डरते हैं वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं।”
और प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “किसानों के विरोध को कवर करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इंटरनेट को कई जगहों पर बंद कर दिया गया है। भाजपा सरकार किसानों की आवाज़ कुचलना चाहती है लेकिन वह भूल गई है। जितना अधिक आप उस पर दबाव डालेंगे, उतना ही आपके अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।”

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

One thought on “किसान आंदोलन को कवर करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के राहुल और प्रियंका

  1. यह मोदी सरकार की पुरानी नीति है कि जो भी आवाज़ उठाए उसे कीसी ना किसी चक्कर मे फंसा दो ताकि वो आप से सवाल ना कर सके| लेकिन प्रश्न तो पूछे ही जाएंगे और उत्तर भी देना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *