ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब की आज्ञा पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) की गोरखपुर ज़िला टीम, तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत के इस फ़ैसले का स्वागत किया और अपनी पूरी टीम के साथ DM कार्यालय पहुंच कर वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ होने वाले एहतेजाज को कामयाब बनाया।
गौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर जिलाध्यक्ष श्री समीर अली ने इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों से समय पर पहुंचने की अपील भी की थी।