गोरखपुर

पीआरवी बड़हलगंज का सराहनीय कार्य: 5 वर्षीय बच्चे को उसके बिछड़े मां-बाप से मिलाया

बड़हलगंज
आज पीआरवी बड़हलगंज ने एक सराहनीय कार्य करते हुए एक 5 वर्षीय बच्चे को उसके बिछड़े मां-बाप से मिलाया, मामला उस समय का है जब एक कालर ने फोन करके बताया कि मदरिया चौराहा पर एक 5 वर्ष का बच्चा लावारिश मिला है । उक्त सूचना पर पीआरवी 0356 हेड कांस्टेबल मोहम्मद अनीश, कांस्टेबल विनोद यादव और होम गार्ड राजमोहम्मद अंसारी की टीम तत्काल मौके पर पहुची व बच्चे को लेकर काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि बच्चे का नाम रूद्र प्रताप पाण्डेय पुत्र प्रद्दुम पाण्डेय पता शिवपुर थाना गोला था बच्चे के पिता बाजार करने मदरिया आये थे लेकिन बच्चे को भूलकर घर चले गये थे पीआरवी बच्चे को लेकर 4 किमी0 दूर शिवपुर गाँव पहुची व बच्चे को उसके माता पिता के सुपुर्द किया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *