शिक्षा हरदोई

बच्चों के पैसों की होगी पूरी निगरानी।‌अभिभावको को भी देना होगा जवाब

शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाएं: बीईओ

हरदोई। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जो पैसा दिया जा रहा है। उसके साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इसके लिए बच्चों के अभिभावक भी जवाबदेह होंगे। एक-एक आना-पाई की निगरानी की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस, जूतें मोज़े और बैग की खरीद के लिए सीधे उनके खातों में पैसा भेजने का फैसला लिया है।बावन बीईओ आईपी सिंह ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंच कर वहां डीबीटी के तहत भेजें जाने वाले पैसे के सही इस्तेमाल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाले पैसों का सही इस्तेमाल हो, इसके लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं के अलावा बच्चों के अभिभावकों की जवाबदेही तय की गई है। श्री सिंह ने बच्चों के हक़ के साथ खिलवाड़ न हो, इसकी निगरानी की जाएगी। बीईओ ने बच्चों के बौद्धिक क्षमता को परखा। साथ ही उन्हें शिक्षित हो कर देश का होनहार नागरिक बनने की नसीहत दी। बीईओ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून से कहा कि सरकार की मंशा शत-प्रतिशत पूरी हो, इसका ध्यान रखना ज़रूरी है। उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों से शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाने में मदद करने को कहा। इस दौरान एआरपी अभिषेक तिवारी के अलावा शिक्षिका रेहाना नसरीन व अर्षिता सैनी भी मौजूद रहीं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *