पीरों के पीर, बड़े पीर, हसनी हुसैनी सय्यद, हज़रत शेख़ अब्दुल क़ादिर जिलानी, ग़ौसे आज़म रहमतुल्लाह की 11वीं शरीफ़ के मुबारक मौक़े पर दिनांक 17/ 11/ 2021 को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के पंजिकृत प्रधान कार्यालय, 13-ए, श्री रामपुरी कॉलोनी, निवारू रोड़, झोटवाड़ा, जयपुर में और दिनांक 18/ 11/ 2021 को फातहे बैतुल मोक़द्दस, सुल्तानों के सुल्तान, हज़रत सुल्तान सलाहुद्दीन अय्यूबी रहमतुल्लाह की याद में गली नम्बर एक, नेहरू नगर, पानी पेच, शास्त्री नगर, जयपुर में और सरदारों के सरदार, सरदारे आला, हज़रत अर्तरूल ग़ाज़ी रहमतुल्लाह की याद में दिनांक 20/ 11/ 2021 को विजय नगर कच्ची बस्ती, लंकापुरी, शास्त्री नगर, जयपुर, मदरसा फ़ैज़ाने इमाम अहमद रज़ा के सामने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फ्री मेड़िकल कैम्प का आयोजन कर रहा है।
झोटवाड़ा, पानी पेच और लंकापुरी तीनों फ्री मेड़िकल कैम्प में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के डॉक्टरों की टीम यतीम, ग़रीब, ज़रूरतमंद मरीज़ों को विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क परामर्श देंगे और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के द्वारा मरीज़ों को निःशुल्क दवाईयां बांटी जाएंगी।
आप से गुज़ारिश है कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के इन तीनों फ्री मेड़िकल कैम्प का फ़ायदा उठाएं और अपनी अपनी मस्जिदों से फ्री मेड़िकल कैम्प का ऐलान भी करवा दें और सोशल मीडिया में भी अपलोड़ व शेयर कर दें ताकि अधिक से अधिक लोग इस फ्री मेड़िकल कैम्प का फायदा उठा सकें।
मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह अस्दक़ी
राष्ट्रीय अध्यक्षः ग़ौसे आज़म फाउंडेशन
मो. न. 9314049187
अब्दुल रफ़ीक़
पानी पेच अध्यक्षः ग़ौसे आज़म फाउंडेशन
मो. न. 99282 38893
मौलाना अब्दुल हमीद नूरी
रजिस्टर्ड क़ाज़ी व हवा महल विधान सभा अध्यक्षः ग़ौसे आज़म फाउंडेशन
मो. न. 8949075721, 96944 21690